गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार: कसडोल विधानसभा के लोकप्रिय वरिष्ठ भाजपा नेता पवन कुमार साहू बीती रात बलौदाबाजार जनपद पंचायत के वर्तमान उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ एवं वर वधु को आशीर्वाद दिया और दांपत्य जीवन में प्रवेश की शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर भाजपा श्री साहू के साथ भाजपा युवा मोर्चा लवन मंडल महामंत्री हरिश साहू , मिडिया प्रभारी सुनील कुमार टोन्डरे एवं सुढ़ेला के पुष्पेश साहू उपस्थित रहे।
Comments