परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/देवभोग : देवभोग क्षेत्र के ग्राम लाटापारा में स्वर्गीय राजेश पांडे की स्मृति में 28 जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था जहां आज क्रिकेट फाइनल मैच प्रतियोगिता के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव पहुंचे। जहां सभी आयोजक एवं खिलाड़ी व ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं विधायक ने फाइनल मैच का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। एवं सभी आयोजक, खिलाड़ी व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं इस अवसर पर क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Comments