परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/देवभोग :क्षेत्र के ग्राम फुंडेलपारा में अष्ट प्रहरी कार्यक्रम का आयोजन ग्राम वासियों की ओर से किया गया था। इस कार्यक्रम के अवसर पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव भी शामिल होने पहुंचे। जहां ग्रामवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। वहीं मंच से सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन से हमारे गांव समाज और जीवन में एक अलग और अच्छी दशा और दिशा का विकास होता है। साथ ही इस प्रकार आयोजन से गांव में सभी के बीच एक सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिलता है। और इस आयोजन के लिए उन्होंने सभी आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments