परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से दिल्ली में शुरू हुआ कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन कार्यक्रम में शामिल हुए
आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17 व 18 फरवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम प्रगति मैदान हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,गृह मंत्री अमित शाह ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ,शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद गण, विधायक गण, भाजपा प्रदेश पधाधिकारी सभी वरिष्ठ नेता गण सहित नगरपालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन शामिलहुए। राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के देशभर से 11 हजार 500 से ज्यादा पदाधिकारी जुटे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रोडमैप तैयार किया गया।
मेमन ने कार्यक्रम के विषय में बताया कि भारत मंडपम में शनिवार को बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
भारत मंडपम में बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साल पहनाकर मोदी का स्वागत किया। पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा- हर बूथ पर पार्टी को 370 वोट बढ़ाने होंगे। 100 दिनों का जनसंपर्क अभियान चलाना है। भाजपा के पिछले 10 साल के कामों का भी प्रचार करना होगा।
जेपी नड्डा ने कहा- मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा हुआ है। भाजपा की 17 प्रदेशों में सरकार है। हमने राजस्थान-छत्तीसगढ़ जीता है, इस बार बंगाल में भी जीतेंगे।
राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के देशभर से 11 हजार 500 से ज्यादा पदाधिकारी जुटेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही बीते 10 साल की सत्ता के दौरान लिए गए पार्टी के बड़े और निर्णायक फैसलों पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा।
मुझे गर्व है कि मैं दुनिया की उस सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी की कार्यकर्ता हूँ-नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन
नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने कहा मुझे गर्व है कि मैं दुनिया की उस सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी की कार्यकर्ता हूँ जिसके मूल में ही अंत्योदय है। भारत मंडपम में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में मुझे शामिल होने अवसर प्राप्त हुआ मोदी जी सहित तमाम शीर्ष नेताओं को सुन कर बेहद अच्छा लगा और एक सकारात्मक ऊर्जा मिला मेरा दावा ही नहीं पूर्ण विश्वास है माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम इस बार 400 से अधिक सीट पर चुनाव जीत कर फिर से एक बार मोदी की सरकार बनायेंगे।
Comments