रायपुर, 18 फरवरी 2024 : उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी के पुलिस कॉलोनी अमलीडीह प्रवास के दौरान पुलिस परिवारजनों के द्वारा अमलीडीह कॉलोनी में पुलिस कैंटीन खोले जाने के संबंध में आग्रह किया गया था। श्री विजय शर्मा जी के द्वारा पुलिस मुख्यालय को पुलिस परिवारजनों की मांग पर आवश्यक कार्यवाही यथा शीघ्र करने के निर्देश दिए गए थे। उपमुख्यमंत्री (गृह विभाग) के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर पुलिस अधीक्षक, रायपुर एवं सेनानी चौथी वाहिनी छसबल को तत्काल पुलिस कैंटीन खोलने के निर्देश एवं अनुमति दी गई। आज, पुलिस आवासीय कॉलोनी अमलीडीह में पुलिस जवानों एवं उनके परिवार के कल्याणार्थ पुलिस कैंटीन का उद्घाटन श्री अमरेश कुमार मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर के मुख्य आतिथ्य में श्री संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रायपुर, श्री योगेश पटेल सेनानी चौथी वाहिनी माना की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
पुलिस आवासीय परिसर में निवासरत 1080 परिवार के द्वारा उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सहित पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर, पुलिस अधीक्षक रायपुर, सेनानी चौथी वाहिनी माना एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस सुविधा को प्रदान किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया गया। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि कल्याणकारी कार्य के दौरान हम सभी परिवारों को एक दूसरे परिवार का ख्याल रखना चाहिए एक दूसरे की मदद करनी चाहिए एक दूसरे के बच्चों को सही मार्गदर्शन देना चाहिए। हम सभी को मिलकर ऐसी भावना का विकास करें तो यह सभी के लिए अत्यंत प्रभावी एवं कल्याणकारी कदम होगा। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर द्वारा पुलिस एवं पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा बेहतर गाइडिंग करने वाले सदस्य को प्रत्येक माह पुरस्कार दिए जाने की बात कही उन्होंने पुलिस परिवार से कहा कि कैंटीन के खुलने से बाजार दर से कम मूल्य में सामान प्राप्त होंगे जो राशि बचेगी उसका परिवार के हित में सदुपयोग करें। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर के द्वारा पुलिस कैंटीन प्रारंभ होने पर कैंटीन खोले जाने में सहयोग दिए जाने हेतु सेनानी चौथी वाहिनी माना, जिला पुलिस बल रायपुर के अधिकारीगण के साथ पुलिस परिवार के उन सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने उसमें सहयोग किया। पुलिस परिवार के कल्याण के लिए इस प्रकार का कार्य भविष्य में भी करने की बात कही। सेनानी चौथी वाहिनी माना के द्वारा अपने उद्बोधन में पुलिस परिवार को पुलिस कैंटीन खोले जाने पर शुभकामनाएं व धन्यवाद ज्ञापित किया पुलिस परिवार की ओर से पुलिस आवासीय परिसर कॉलोनी के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चंद्रा के द्वारा अपना उद्बोधन में सभी वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में श्री लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री पीतांबर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल, श्री मयंक गुर्जर (भा. पु. से.) नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक, श्री सत्य प्रकाश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक, श्री सुशांतो बनर्जी उप पुलिस अधीक्षक, श्री निलेश द्विवेदी उप पुलिस अधीक्षक लाइन, श्री वैभव मिश्रा रक्षित निरीक्षक रायपुर, निरीक्षक श्रीमती अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी राजेंद्र नगर उपस्थित थे।
Comments