बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के तहसील लवन से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत सुनसुनिया का आश्रित ग्राम सेमरिया है जंहा एक व्यक्ति ने अपने पूर्व पंचायत कार्यकाल अवधि के दौरान शासन के द्वारा जारी विगत 50 वर्ष पहले 1 एकड़ जमीन प्रदान किए गए थे जिसके आड़ में व्यक्ति ने सरकार भूमि में अतिरिक्त 3 एकड़ और भूमि अधिग्रहण कर शासकीय योजनाओं द्वारा बनने वाली भवन पर ग्रहण लगा कर रखा है।जिसकी शिकायत गांव के सैकड़ों किसानों सहित सरपंच सुनीता कैवर्त ने कलेक्टर बलौदाबाजार, एस डी एम बलौदाबाजार सहित तहसील लवन में नायब तहसीलदार को कब्जा हटाने की गुहार लगायी गयी है।
मामला विगत तीन वर्षो से लंबित है जिसका निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है जिससे ग्रामीणों को तहसील से न्याय पाने के चक्कर लगाने में कई साल बीत गया है लेकिन इस बार उनकी फरियाद को वर्तमान कलेक्टर एव नायब तहसीलदार लवन सुनेगी ऐसा उम्मीद है ग्रामीणों को है।इस संबंध में सरपंच सुनीता कैवर्त ने बताया कि मामले का निराकरण कर प्रशासन को रूचि लेना चाहिए ताकि शासन की भूमि पर काबिज व्यक्ति कब्जा छोड़े।जिसके लिए हमारे द्वारा आवेदन दिये गए हैं लेकिन कई तहसीलदार बदल गए मामले का निराकरण नहीं कर पा रहे हैं।वंही नायब तहसीलदार लवन निशा वर्मा ने बताया कि मामले का निराकरण जल्द ही किया जाएगा।
Comments