गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान सृजन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 15.02.2024 को पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में जिले के समस्त दवाई दुकानों एवं ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित गई थी, जिसमें जिले के सभी दवाई विक्रेताओं को प्रतिबंधित एवं नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां, कफ सिरप आदि का विक्रय नहीं करने, बिना डॉक्टरी पर्ची के दवाइयां नहीं बेचने आदि हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 18.02.2024 को आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा, निरीक्षक योग्यताबाली खापर्डे थाना प्रभारी भाटापारा शहर निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण एवं किशोर ठाकुर ड्रग इंस्पेक्टर भाटापारा-सिमगा क्षेत्र के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा भाटापारा शहर एवं भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत दवाई दुकानों का चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा दवाई दुकानों में उपलब्ध दवाइयां, स्टॉक रजिस्टर आदि का गहन अवलोकन किया गया। साथ ही मेडिकल संचालकों से संदिग्ध एवं प्रतिबंधित दवाइयां की जानकारी लेने वाले संदिग्ध/असमाजिक तत्वों के संबंध में भी पूछताछ किया गया। संयुक्त टीम द्वारा टेस्ट परचेसिंग के तहत छद्म रूप में एक पुलिस स्टाफ को दवाई दुकान में भेज कर प्रतिबंधित एवं नशीली दवाइयां लेने का प्रयास किया गया, जिसमें संबंधित मेडिकल संचालक द्वारा ऐसी किसी भी प्रकार की दवाइयों के उपलब्ध या बिक्री होने के संबंध में स्पष्ट रूप से मना किया गया। संपूर्ण चेकिंग अभियान में इन मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित अथवा नशीली दवाइयां का विक्रय होना नहीं पाया गया। चेकिंग अभियान में संयुक्त टीम द्वारा भाटापारा शहर क्षेत्र अंतर्गत शैलेंद्र फॉर्मेशी जनरल स्टोर्स, प्रकाश मेडिकल, श्रीराम मेडिकल, राजा मेडिकल, गुरुनानक मेडिकल, गगनदीप मेडिकल, अग्रवाल मेडिकल सहित कुल 10 दवाई दुकानों की चेकिंग की गई। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अभियान सृजन के तहत प्रतिबंधित एवं नशीली दवाइयां का सुख नशे के रूप में इस्तेमाल की संभावनाओं को पूर्ण रूपेण रुकने हेतु चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Comments