अभियान सृजन के तहत लोगो को जागरूक करने व नशे से दूर रखने के लिए न०प० लवन में लगाया गया चलित थाना

अभियान सृजन के तहत लोगो को जागरूक करने व नशे से दूर रखने के लिए न०प० लवन में लगाया गया चलित थाना

 

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : अभियान सृजन" के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे विरुद्ध विशेष अभियान चालाया जा रहा है एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक  केसर पराग के नेतृत्व में नं०प० लवन के वार्ड क0 13 में  आज दिनांक 18/02/2024 को चलित थाना लगाकर लोगो को शराब, गांजा, नशीली दवाये टेबलेट, गुटखा, तम्बाखू आदि सभी प्रकार नशे से दूर रहने के संबंध में जानकारी दिया गया एवं बच्चों को नशा से दूर रखने के लिए जनप्रतिनिधि व अभिभावकों को जिम्मेदारी तय करने हेतु विशेष रूप से समझाईश दिया गया। नशा समाज को कई तरह से नुकसान पहुंचाती है एवं कई परिवार इससे बर्बाद हो जाती है तथा चोरी, लूट, हत्या जैसे गंभीर अपराध के लिए सिर्फ नशा जिम्मेदार होती है इसलिए नशा के खिलाफ लोगो को जागरूक कर एक बेहतर समाज बनाने के लिए "अभियान सृजन" अंतर्गत पुलिस द्वारा इस तरह बेहतरीन कार्य किये जा रहे हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments