गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के जिला कॉपरेटिव बैंक लवन अंतर्गत उपार्जन केंद्र तिल्दा, कोरदा, सरखोर, लवन, खम्हरिया, मुंडा, अहिल्दा, सिरियाडीह, कोयदा, मरदा सहित 15 धान उपार्जन ख़रीदी केंद्रों में आधे से ज्यादा धान का उठाव एवं परिवहन नहीं होने की समस्या व्याप्त है जिससे धान का सुखास्त होने की प्रबल संभावना निर्मित होने से प्रबंधको चिंता सता रहा है।इसके अलावा लगातार उठाव एवं परिवहन के अभाव में धान को चूहे सहित अन्य जमीनी स्तर के जीवों से खतरा है।समस्या को लेकर प्रबधंको ने जिला के संवेदनशील कलेक्टर चंदन कुमार को अवगत कराएं है।इसके अलावा प्रबंधकों ने डबल इंजन की सरकार सहित जिला प्रशासन से गुहार लगाया है।वहीं कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर बहुत जल्द निराकरण का आश्वासन दिये हैं।
कलेक्टर चंदन कुमार ने पत्रकार गोलू कैवर्त को चर्चा में बताया उठाव एवं परिवहन के लिए निरंतर सतत प्रयास जारी है।किसी भी तरह का समस्या नहीं हो खरीदी केंद्रों में इसकी लगातार रिपोर्टिंग डीएमओ के माध्यम से लिये जा रहे हैं।प्रबधंक संघ बलौदाबाजार के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, गोपीचंद वर्मा, मेसकुमार साहू, गोविंद पटेल, करन दिनकर, ज्ञान चन्द साहू सहित सभी ने बताया कि संवेदनशील कलेक्टर चंदन कुमार ने सार्थक पहल के लिए रास्ता बना रहे हैं ।कलेक्टर के पहल पर विश्वास पूरा है कि समस्या का अंत जल्दी निकलेगा।



Comments