परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : गरियाबंद समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण प्रदाय योजना अंतर्गत जनपद पंचायत छुरा में दो दिव्यांगजनों ग्राम लोहझर एवं रानीपरतेवा के दो दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदाय किया गया।
इस दौरान जनपद पंचायत के सीईओ प्रतीक प्रधान, अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी,जनपद पंचायत के सदस्य सहित बीजेपी नेता इमरान खान, पंचायत इंस्पेक्टर कयाराम यादव व सभी अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे। ग्राम लोहझर के हीरा लाल सतनामी एवं ग्राम रानीपरतेवा के मोहन लाल निर्मलकर को मोट्राइज्ड ट्रायसिकल प्रदाय किया गया। जिससे दिव्यांगों ने खुशी जाहिर करते हुए जनपद पंचायत के सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किये।
Comments