गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : आज दिनांक 20.02.2024 को शाम 04:00 बजे से पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में हरीश यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक में बलौदाबाजार द्वारा जिले में स्थित समस्त औद्योगिक संयंत्रों के प्रमुख एवं सुरक्षा अधिकारियों का बैठक लिया गया। बैठक में हरीश कुमार यादव द्वारा संयंत्र में कार्य करने वाले सभी ठेका श्रमिकों, बाहर से आने वाले मजदूर आदि की जानकारी अद्यतन करने, संयंत्र की सुरक्षा में लगे प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के संबंध में पूर्ण जानकारी, गार्ड की संख्या, सशस्त्र गार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। इसके अलावा इन सभी लोगों का अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी के लिए चरित्र सत्यापन करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उपस्थित संयंत्र प्रमुखों को संयंत्र में कार्य करने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा निर्धारित समस्त सुरक्षा मापदंडों की पूर्ति करने हेतु कहा गया है।
विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात होता है कि संयंत्र में प्रबंधन द्वारा सभी सेफ्टी मेजर्स का पालन नहीं किया जाता। इस ओर भी उन्होंने ध्यान आकृष्ट करते हुए संयंत्र प्रबंधकों को सभी सेफ्टी मेजर्स को पूर्ण करने हेतु विशेष रूप से हिदायत दिया गया। संयंत्र से निकलने वाली वाहनों एवं संयंत्र के आसपास भारी वाहनों को रोड में खड़ा ना कर समुचित पार्किंग व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि संयंत्र से निकलने वाले भारी वाहनों के चालक आबादी क्षेत्र एवं रात्रि में यातायात नियमों का पालन कर सीमित गति से वाहन चलाएं, इसके लिए उन्होंने उपस्थित संयंत्र प्रमुखों को अपने ट्रांसपोर्टर को आवश्यक रूप से जानकारी देने हेतु कहा गया। बैठक में जिले के सीमेंट संयंत्रों में अंबुजा संयंत्र रवान, न्यूवोको संयंत्र सोनड़ीह, न्यूविस्टा संयंत्र रिसदा, श्री सीमेंट संयंत्र चंडी, अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र रावन, हिरमी एवं कुकरदी, एपीएल संयंत्र कामता, रियल इस्पात संयंत्र बकुलाही के संयंत्र प्रमुख एवं सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए।



Comments