प्रधानमंत्री मोदी ने नारायणपुर जिले के नवोदय विद्यालय सुपगाँव का किया वर्चुअल उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने नारायणपुर जिले के नवोदय विद्यालय सुपगाँव का किया वर्चुअल उद्घाटन

नारायणपुर, 20 फरवरी 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से छत्तीसगढ़ के जिला नारायणपुर के ग्राम सुपगाँव में स्थापित नवोदय विद्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।  प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, कौशल विकास, सहकारिता एवं जल संसाधन मंत्री  केदार कश्यप नारायणपुर जिले के सुपगाँव में नवनिर्मित नवोदय विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को देश को आर्थिक क्षेत्र में 11वें स्थान से 5वें पायदान पर पहुंचाने का श्रेय मिला है। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय का निर्माण 2017 में किया गया था, जिसका आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से उद्घाटन किये जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होनें कहा कि जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए यह नवोदय विद्यालय वरदान साबित होगा। श्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए यूपीएससी की तैयारी के लिए हमारी सरकार द्वारा दिल्ली में यूथ छात्रावास कोचिंग आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है।

इसमें प्रवेश लेकर विद्यार्थियों को मंजिल तक आसानी से पहुंचने में सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चों कि शिक्षा में गुणवत्ता विकसित करने के लिए प्रयास अभियान चलाया जा रहा है, जिनके माध्यम से यूजीसी, आईआईटी, नीट जैसी चयन परीक्षा में सम्मलित होकर प्रवेश पाने के लिए सफलता प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले के दुर्गम क्षेत्र के बच्चे नवोदय विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब हो सकते हैं। कश्यप ने कहा कि देश में लगभग 26 आयुर्विज्ञान संस्थान प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से घातक बीमारियों का इलाज आसानी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नारायणपुर क्षेत्र को देश का सबसे विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार, डीएफओ  दिनेश कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ डॉ. अकांक्षा शिक्षा खलखो, प्राचार्य  संजय कुमार मंडल सहित जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments