पैदल जा रही युवती से दिनदहाड़े लूट, एक्टिवा सवार लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम

पैदल जा रही युवती से दिनदहाड़े लूट, एक्टिवा सवार लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम

अभनपुर :  रायपुर के अभनपुर में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. राह चलती युवती के हाथ से बैग छीनकर एक्टिवा सवार 2 लुटेरे फरार हो गए. वहीं लूट की वारदात cctv कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर अभनपुर पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है. इस घटना से सवाल उठने लगे हैं कि क्या अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, 17 फरवरी की दोपहर 3 युवतियां बड़े उरला की ओर जा रही थी. इसी बीच मिनीमाता चौक पर एक एक्टिवा में सवार 2 अज्ञात युवक आए और तीनों युवतियों में से एक युवती के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए. बताया जा रहा है बैग में मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम सहित अन्य सामान थे. पूरी वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित युवती ने घटना की शिकायत 19 फरवरी को अभनपुर थाने में दर्ज करवाई है. जिसपर अभनपुर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments