गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार: जिला पंचायत उपाध्यक्ष, बलौदाबाजार भाटापारा जिला बलौदाबाजार भाटापारा के विरूद्ध जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसका कार्यवाही बैठक दिनांक 21-02-2024 (बुधवार) को कलेक्टोरेट सभाकक्ष जिला बलौदाबाजार भाटापारा में समय दोपहर 12.00 बजे से आयोजित किया गया था।अविश्वास प्रस्ताव के बैठक की अध्यक्षता हेतु अनुपम तिवारी,अपर कलेक्टर, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छत्तीसगढ़ को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। अविश्वास प्रस्ताव के बैठक में वर्तमान में कार्यरत कुल 21 सदस्यों में से 13 जिला पंचायत के सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने मत का प्रयोग कर मतदान किया गया। पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-35 (1) के प्रावधान अनुसार जिला पंचायत गठन करने वाले कुल 22 सदस्यों में से दो तिहाई से अधिक का अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मत न होने के कारण उपाध्यक्ष] जिला पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका।
Comments