परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : मैनपुर क्षेत्र के ग्राम जुगाड़ में सभी ग्राम वासियों की ओर से मड़ाई मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव भी शामिल होने पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं इस दौरान पहुंच उन्होंने पुजा अर्चना कर संबोधित करते हुए कहा कि यह मड़ाई मेला हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अहम हिस्सा है और ऐसे आयोजन से गांव में एक सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित होता है। और ऐसे आयोजन के लिए मैं सभी आयोजक समिति एवं ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। वहीं पूर्व माध्यमिक शाला जुगाड़ में विधायक मद से आहता निर्माण हेतु भूमि पुजन भी किया गया।इस आयोजन के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ क्षेत्र के ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments