गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : बिलासपुर जिला के मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत भोथीडीह लावर में प्रभुश्रीराम चन्द्र के रामायण काल के अनन्य बाल सखा रहे श्रृंगवेरपुर धाम निषादों के महाराजा गुह निषादराज एवं प्राचीन काल में वीरता का अमर छाप छोड़ने वाली वीरांगना बिलासा देवी केंवटीन की प्रतिमा अनावरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं इस सम्बंध में कसडोल विधानसभा के अनुभवी पत्रकार गोलू कैवर्त को जानकारी में अध्यक्ष हरप्रसाद कैवर्त ने बताया कि आज छग निषाद समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम भोथीडीह लावर में प्रातः 08.00 बजे से वीरांगना बिलासा देवी एवं गुहाराज निषाद प्रतिमा अनावरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।कार्यक्रम की रूपरेखा में प्रातः 8:00 बजे से कलश यात्रा, 10.00 बजे पूजा पाठ, दोपहर 12.00 बजे से समाज प्रमुखों का सम्मान, 15.00 बजे से अतिथियों का सम्मान, प्रतिमा अनावरण एवं उद्बोधन कार्यक्रम तथा सायं 18:00 बजे से महिला मंच एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान किये जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्य मंत्री अरुण साव*, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति डॉक्टर अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी, विशिष्ट अतिथि के रूप मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया उपस्थित रहेंगे ।
Comments