निगम रायपुर के ब्राह्मण पारा में 50दिन बाद भी लिखित शिकायत पर भी कुत्ता काटने पर कोई कार्यवाही नही

निगम रायपुर के ब्राह्मण पारा में 50दिन बाद भी लिखित शिकायत पर भी कुत्ता काटने पर कोई कार्यवाही नही

 रायपुर :  निगम रायपुर के ब्राह्मण पारा में 50दिन बाद भी लिखित शिकायत पर भी कुत्ता काटने पर कोई कार्यवाही नही ? 3 जनवरी 24 को निगम आयुक्त और जोन 4 आयुक्त के पास लिखित शिकायत के बाद भी कोई कारवाही निगम द्वारा नही की गई,वार्ड 44 शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का वार्ड है। ज्ञात हो की उक्त की शिकायत महापौर इजाज ढेबर,पार्षद सरिता दुबे,नेता प्रतिप्रक्ष मीनल चौबे से भी व्हाट्सएप पर की गई,परंतु 50दिन उपरांत भी कोई कार्यवाही नही की गई।निगम से हरी सिंह बोहरा आए थे देखने ,परंतु उनका कहना था हम केवल नसबंदी के लिए कुत्ता ले जाते है,एवम नसबंदी के बाद कुत्ता को उसी जगह में छोड़ देते थे है भले ही वो कुत्ता फिर से सबको चाबे या ना चाबे। जब शिकायत कुत्ता के काटने की है तो नसबंदी का सवाल कहा से आ गया,सवाल यह उठता है की क्या नगर निगम रायपुर पिछले 50 दिनों से सोई है या क्या निगम को लोगो की जान की कोई परवाह नही ?? देखना यह हैं की मंत्री के क्षेत्र में ऐसी घटना हो रही तो बाकी क्षेत्र में क्या हाल हो रहा होगा एवम क्या नगर निगम रायपुर बोहरा पर कोई कार्यवाही करेगा या निगम की वही उदासीनता वाली आदत बरकरार रहेगी ??क्या निगम किसी व्यक्ति का कुत्ता काटने से मरने का इंतजार कर रहा ??

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments