खरसिया: खरसिया स्थित कुनकुनी में वेदांत वाशरी एंड लाजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई चल रही है और जनसुनवाई स्थल से बस मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर स्थित वेदांत के दफ्तर में जीएसटी टीम का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम के द्वारा छापे मार की कार्रवाई की जा रही जिसमे कम्पनी पर कोयले के अफरा तफरी का मामला जुड़ा हुआ है। जीएसटी की टीम वेदांत एंड लाजिस्टिक्स के दफ्तर में छापा मार कर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जीएसटी की टीम रायपुर के भी कई प्रतिष्ठानों में छापा मारकर कार्यवाही की जा रही है। रायगढ़ जिले के खरसिया के कुनकुनी में वेदांत वाशरी एंड लाजिस्टिक्स की आज जनसुनवाई है। जनसुनवाई स्थल पर भारी पैमाने पर लोग एकत्रित हुए थे जहां पक्ष विपक्ष के मुद्दे पर बात की जा रही थी। वही दूसरी ओर जनसुनवाई स्थल से बस मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर वेदांत कोलवासरी एंड लाजिस्टिक्स के दफ्तर में छत्तीसगढ़ की जीएसटी टीम छापामार कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में टैक्स से संबंधित करोड़ों रुपए के हेर फेर का खुलासा हो सकता है। फिलहाल यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ वेदांत के विस्तार के लिए जनसुनवाई शुरू हुई तो दूसरी तरफ जीएसटी की टीम ने धावा बोलकर सबको चौंका दिया है। इस तरह के छापे से वेदांत कोल एंड लाजिस्टिक्स कुनकुनी एक बार फिर से चर्चा में बन गया है।
Comments