प्रतिभागियों ने अपने कला के माध्यम से मतदान व रक्तदान के लिए किया जागरुक

प्रतिभागियों ने अपने कला के माध्यम से मतदान व रक्तदान के लिए किया जागरुक

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा :  नेहरु युवा केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शाकम्भरी सेवा संस्थान छुरा के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मतदाता जागरूकता एवं रक्तदान से संबंधित चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पंक्तियां शासकीय माध्यमिक शाला प्रांगण पर रखा गया था। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों एवं समस्त छात्र छात्राओं ने द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती मां की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में गणेश राम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पक्तियां,विशेष अतिथि के रूप में हेमचंद देवांगन छत्तीसगढ़ संकल्प हॉस्पिटल के संचालक,उदेराम साहू,मुनेश्वर पटेल,आत्माराम ठाकुर,गिरवर ध्रुव प्रधान पाठक, दिनेश साहू समाजिक कार्यकर्ता,रेखराम ध्रुव आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता, त्रिलोक ध्रुव, इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज कुमार पटेल आदि उपस्थित थे। चित्रकला प्रतियोगिता में आसपास व दूर-दूर से 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।

जिसमें प्रथम स्थान पर कु.गामनी तारक फुलझर, दूसरे स्थान प्रदीप कंसारी मडेली, तीसरा कु.टीना ध्रुव पंक्तियां, चौथा अजयकुमार ध्रुव महासमुंद, पांचवा रोशन निषाद खुटेरी,छटवा कु.योगिता ध्रुव आत्मानंद स्कूल छुरा, सातवा लोचन मेडली, आठवां कु.हरिप्रिया पत्तियां ये सभी विजेता रहे।

कला के माध्यम से मतदान व रक्तदान के लिए किया जागरुक
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय वॉलिंटियर नरेन्द्र कुमार साहू  द्वारा मतदान व रक्त दान के संबंध में जानकारी दी गई। मनोज पटेल ने कहा कि प्रतिभागियों ने रक्तदान संबंधित चित्र बनाकर लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता करने का संदेश दिया। स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

विशेष सहयोग के प्रधान पाठक गिरवर ध्रुव, धामेश्वर साहू, गंगाराम यादव, गुरुदेव भास्कर, ममता ध्रुव,ओमिन ध्रुव, कन्हैया मंडल का रहा। कार्यक्रम का संचालन जागेश्वर राम ध्रुव शिक्षक ने किया। इस पर नेहरू युवा केन्द्र के पुरी टीम की तरफ से राष्ट्रीय वॉलिंटियर नरेन्द्र कुमार साहू ने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सभी सहयोगियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments