बीएमओ डॉ अभिजीत बनर्जी के पदस्थापना के बाद लवन अस्पताल की काया बदल गया, लगातार अस्पताल की सुविधाएं बढ़ रही

  बीएमओ डॉ अभिजीत बनर्जी के पदस्थापना के बाद लवन अस्पताल की काया बदल गया, लगातार अस्पताल की सुविधाएं बढ़ रही

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कहते हैं भगवान के बाद धरती पर यदि किसी  मरीज को बेहतर विश्वास होता है तो वह है डॉक्टर जिसके पास जाते ही मरीज की उम्मीद जाग जाती है,उन्हें विश्वास हो उठता है कि वह अब जल्दी ठीक हो जाएगा।मरीजों के उसी विश्वास को बनाए रखने के लिए कसडोल विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में पदस्थ बीएमओ सहित पूरा स्टॉफ दिनरात मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सक्रियता के साथ 24 घण्टे उपलब्ध होने की जानकारी जनप्रतिनिधियों, आमजन एवं लोगों से लगातार मिलते रहा है।जिससे लवन अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि एवं लगातार मरीजों के हित के दिशा में काम होने की जानकारी मिलते रहा है।वाकई में यदि इस प्रकार की सुविधा लवन अस्पताल में मौजूदा समय में उपलब्ध है किसी भी क्षेत्र के लिए वरदान एवं उपलब्धि भरा है।

आइए ग्राउंड जीरो पर रिपोर्ट के लिए अस्पताल की तरफ चले, तब निरीक्षण के बाद लोगों से जो सुना था वह पहले दफा देखने पर ही पता चला कि वाकई में मरीजों के लिए यंहा अतिरिक्त 20 बिस्तर का निर्माण कार्य युद्धगति से जारी है, इसके अलावा आपातकाल के लिए पहले से ही 10 बिस्तर भवन निर्माण हो चुका है।इसके अलावा प्रत्येक दिन के हिसाब से बीमारियों का प्रकार, भर्ती सहित पूरी डाटा रोजाना अस्पताल के पटल पर चस्पा होने से जागरूकता मरीजों में बढ़ी है।डॉक्टर की ड्यूटी सहित रिपोर्टिंग भी बीएमओ के निर्देश पर जानकारी  रोजाना लोगों को तुरंत मिलने की खबर अच्छा है।गौरतलब हो कि जब से बी एमओ का बागडोर डॉ अभिजीत बनर्जी के कंधों पर आया है तब से अस्पताल की तसवीर बदल सी गया है बी एमओ नित्य प्रति दिन अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो इसके लिए प्रशासन से लगातार मांग करते आ रहे हैं।आने वाले समय में मरीजों को अस्पताल पर भोजन मिले एवं गर्भवती महिलाओं को जचकी के बाद बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया अस्पताल में हो इसके लिए भी प्लान पर काम जारी होने की बात बताया गया है।वंही बीएमओ डॉ अभिजीत बनर्जी ने पत्रकार गोलू कैवर्त को चर्चा में बताया कि उनके यंहा जन्म प्रमाण पत्र के लिए किसी को भटकने की जरूरत नहीं है कि बात कहा, इसके अलावा 24 घण्टे स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं होने देने की बात कहा, किसी भी चिकित्सक एवं स्टॉफ इलाज में कोई कोताही बरती जाएगी तो निश्चित ही अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।उन्होंने यह भी कहा कि पूरे स्टॉफ का नियमित समय समय स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।आगे यह भी कहा कि सभी स्टॉफ के कर्मचारियों का अस्पताल एवं मरीजों के प्रति सेवा भाव दिख रहा है।आने वाले समय में यहां स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर से बेहतर हो इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments