नई दिल्ली :लोकसभा चुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडे ने पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। बसपा प्रमुख मायावती को रितेश पांडे ने अपना इस्तीफा भेजती हुए नाराजगी की बात कही है। अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि, उन्हें पार्टी की तरफ से अनदेखा किया जा रहा है। ऐसे में वे पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं, जिस इस्तीफे को स्वीकार किया जाये। हालांकि रितेश पांडे ने पाने इस्तीफे में बीएसपी की तारीफ भी की है।
बता दें कि, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बसपा के और कई नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। इसमें कुछ सांसद और विधायक भी शामिल हैं। कुछ तो पार्टी से नाराज होकर मायावती का साथ छोड़ना चाहते हैं। वहीं कुछ नेता अपने रानीतिक भविष्य को देखते हुए पार्टी से पाला बदल सकते है।
Comments