छत्तीसगढ़ बजट सत्र : चौसिंगा हिरणों की मौत का मामला आज सदन में गूंजेगा

छत्तीसगढ़ बजट सत्र : चौसिंगा हिरणों की मौत का मामला आज सदन में गूंजेगा

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है। सदम में जंगल सफारी में चौसिंगा हिरणों की मौत का मामला गरमाने वाला है। यह मुद्दा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाने वाले हैं। वहीं विधाययक अजय चंद्राकर लापता लोगों की संख्या में वृद्धि का मामला उठाने वाले हैं। 

बता दें, सदन में आज वित्तमंत्री ओपी चौधरी विनियोग विधेयक पेश करेंगे। इसके अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव सिविल न्यायालय संशोधन विधेयक पटल पर रखेंगे। इतना ही नहीं सदन में विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति होने वाली है। 

पैरादान और परिवहन की जांच होगी

विधानसभा में सोमवार को गोठानों के लिए पैरादान और उसके परिवहन का मुद्दा उछला। विधायकों के द्वारा इस में भ्रष्टाचार की आशंका जताए जाने पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि, गोधन न्याय योजना के तहत पैरादान और परिवहन की जांच होगी। प्रश्न संदर्भ समिति कोंडागांव में भी गोबर खरीदी मामले की जांच की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि, इस मसले पर BJP विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि, क्या पैरे का परिवहन हो सकता है? जिसका जवाब देते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, पैरा दान पहले से मिला था, लेकिन परिवहन के लिए राशि खर्च करने का प्रावधान है। कितनी राशि गोठानों के लिए खर्च की गई। अजय चंद्राकर ने कहा कि, वित्त आयोग की राशि गोठानों को क्यों दी जा रही है। अगर नहीं तो 53 करोड़ की राशि किसलिए खर्च की गई है। इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 14वें और 15वें वित्त आयोग से राशि दी गई है। सभी जिलों में सभीोठानों को राशि दी गई है। इसके बाद अजय चंद्राकर ने बताया कि, वित्त आयोग की राशि से परिवहन नहीं किया जा सकता है। ये राशि पंचायतों के रखरखाव के लिए है। 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments