गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : "अभियान सृजन"* के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे विरुद्ध विशेष अभियान चालाया जा रहा है एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागिय अधिकारी बलौदाबाजार अनूज कुमार के मार्गदर्शन व उपस्थिति में थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग के नेतृत्व में आज दिनांक 25/02/2024 को नशे का गढ़ माने जाने वाले ग्राम बनगबौद में चलित थाना लगाया गया एवं गाँव के बडे़ बुजुर्गों व बच्चों को एकजुट कर शराब, गांजा, गुटखा, तम्बाखू आदि सभी प्रकार के नशे के संबंध में जानकारी दिया गया एवं उनसे नशे के विरुद्ध पुलिस के इस अभियान में बढ़चढ़ कर साथ देने के लिए अपील किया गया तथा अज्ञानता वश नशे का शिकार होकर गलत राह पकड़ लेने वाले लोगों को जानकारी देकर सही रास्ते में लाने के लिए नशा के खिलाफ "अभियान सृजन" अंतर्गत पुलिस द्वारा इस तरह का जागरूकता अभियान साथ ही साथ नशे के धंधे में संलिप्त अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई लगातार जारी है
Comments