अति संवेदनशील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर 158 लोगों को किया लाभान्वित

अति संवेदनशील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर 158 लोगों को किया लाभान्वित

बीजापुर 27 फरवरी 2024 : जिला मुख्यालय से 40 किण्मी दूर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रेड्डी विकास खण्ड बीजापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैका के आश्रित अति संवेदनशील ग्राम गुण्डापुर एवं ग्राम पंचायत पदमुर के आश्रित ग्राम पेदाजोजेर जो माओवाद प्रभावित क्षेत्र है, जहां  26 फरवरी 2024 को डॉ. अजय रामटेके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर के निर्देशानुसार, श्री संदीप ताम्रकर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम जिला बीजापुर के मार्गदर्शन में एवं डॉ. विकास कुमार गवेल खण्ड चिकित्सा अधिकारी जिला बीजापुर के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें नियमित टीकाकरण, शिशु संरक्षण माह, बीपी 01, शुगर 01, मोतियांबिद 01, निमोनिया 02, एनिमिया 02, बुखार 66, सर्दी-खांसी 32, उल्टी-दस्त पेट दर्द 01, मलेरिया धनात्मक 32, चर्म रोग 04, गर्भवती जांच 03, गलवा माता 02, इस तरह विभिन्न प्रकार के कुल 158 व्यक्तियों का इलाज कर दवाई वितरण करते हुये स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया।

इन स्वास्थ्य शिविरों में डॉ. विकास कुमार गवेल खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, श्रीमती सरस्वती शोरी बीईटीओ बीजापुर, श्री नरेंद्र कौशिक ग्रामीण चिकित्सा सहायक, श्री एम नागेश्वर राव विकासखण्ड प्रबंधक, श्री अनिल मरई मलेरिया टेक्निकल सुपरवाईजर, कुमारी प्रभा साहनी सीएचओ, श्री मनकू राम कवासी एसटीएस, श्री योगेश सुंकर, श्री दीपक साहनी, बंशीधर कोरसा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, श्रीमती आकांक्षा चिड़ियम, श्रीमती संगीता उप्पल, कु. स्मृति ठाकुर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका, श्रीमती सुनीता विकासखण्ड समन्वयक, श्रीमती सीमा वाचम मितानिन प्रशिक्षक, सुशीला चापड़ी आंबा कार्यकर्ता एवं श्रीमती सनकी उइका सहायिका उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments