जिले में  थाना परिसर में घुसकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा

जिले में थाना परिसर में घुसकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के लखनपुर थाना परिसर में घुसकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है। विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल ने डीएसपी शुभम तिवारी को धमकी दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। 

बता दें, अमेरा खदान से कोयला चोरी और डकैती के मामले में लखनपुर पुलिस ने कई ग्रामीणों के ऊपर एफआईआर दर्ज की थी। इसी को लेकर भाजपा नेताओं का आरोप है कि, एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर के इशारे पर पुलिस ने ग्रामीणों पर फर्जी एफआईआर दर्ज की है। वहीं एसईसीएल और पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर ग्रामीणों ने 7 दिनों में फर्जी एफआईआर पर रोक लगाने की मांग की है। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments