Ekadashi 2024: मार्च की पहली एकादशी कब है 6 या 7 मार्च? जानें सही डेट

Ekadashi 2024: मार्च की पहली एकादशी कब है 6 या 7 मार्च? जानें सही डेट

मार्च के महीने का शुभारंभ हो चुका है। इसी के साथ इस माह की पहली एकदशी तिथि पर व्रत रखने से विशेष लाभ प्राप्त होता है। इस दिन वैष्णव भक्त भगवान नारायण के निमित्त व्रत रखते हैं और दिन भर उनकी आराधना में लीन रहते हैं। सभी तिथियों में एकादशी तिथि को बहुत महत्व दिया गया है।

इस दिन लोग फलाहार व्रत करते हैं, जिसमें पूजा पद्धति के अनुसार एक समय का फलाहार ग्रहण करने की अनुमति होती है। वहीं निर्जला व्रत भी लोग एकादशी के दिन अपनी श्रद्धानुसार रखते हैं। हिंदू धर्म में एकादशी को भगवान विष्णु का दिन कहा जाता है। आइए जानते हैं मार्च के महीने की पहली एकादशी तिथि कब है और क्या रहेगा इसकी पूजा का शुभ मुहूर्त।

मार्च माह की पहली एकादशी का शुभ मुहूर्त

  • विजया एकादशी- 6 फरवरी 2024 दिन बुधवार
  • कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ- 6 मार्च 2024 दिन बुधवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू।
  • कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि समापन- 7 मार्च 2024 दिन गुरुवार सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर समाप्ति।

विजया एकादशी का धार्मिक महत्व

हिंदू पंचांग के अनुसार मार्च माह की पहली एकदशी विजया एकादशी तिथि है, जो प्रत्येक वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन मनाई जाती है। विजया एकादशी का व्रत रखने से श्री हरि और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मान्यता के अनुसार इस एकादशी का व्रत रखने से रुके हुए कार्य में सफलता मिलती है और जीवन में विजय की प्राप्ति होती है। अतः इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-आर्चना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसलिए भगवान नारायण के नाम का जाप इस दिन जितना हो सके उतना करना चाहिए।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments