मंहगाई के विरोध मे कांग्रेसियों ने की  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

मंहगाई के विरोध मे कांग्रेसियों ने की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : नगर मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार स्थल पर ब्लाक कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे भाजपा शासन द्वारा की गयी मंहगाई को लेकर  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। उक्त धरना प्रदर्शन मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग अपने उद्बोधन मे कहा कि  सन 2014 मे विदेश मे जमा किया गया काला धन  प्रत्येक भारत वासियों के खाते में जमा होने की बात कही थी आज दो पंचवर्षीय बीत जाने के बाद भी किसी के खाते मे एक रुपये तक नही आया। वहीं दूसरी ओर ठीक लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार प्रत्येक महिलाओं के खाते मे एक हजार रुपये प्रति माह मिलने थे जो कि अभी तक  कुछ पता नही है ।

इस कड़ी में विधान सभा चुनाव के पूर्व 3100 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा लिया था शासन में आने के बाद अपने द्वारा किये गये घोषणा व वादा को जुमलेबाजी कर टालमटोल करते नजर आ रहे हैं ।जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव मे जनता के द्वारा दिया जायेगा।काँग्रेस कमेटी छुरा अध्यक्ष के बालमुकुंद मिश्रा मे कहा कि कांग्रेस शासन मे जो मिट्टी तेल  9 रुपये मिलता था वो वर्तमान में 90 रुपये मिल रहा है जिससे आम जनता मे भारी आक्रोश व्याप्त है। इस कड़ी मे जिला कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान,मक्खू दीक्षित,अवध राम साहू ने अपने अपने वक्तव्य दिये।मंच मे  प्रमुखों के अलावा न्याज अहमद,नथमल शर्मा,अशोक दीक्षित,भानु वर्मा,हरिश यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments