लोकसभा चुनाव :  बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 16 राज्यों के 195 उम्मीदवारों का ऐलान

लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 16 राज्यों के 195 उम्मीदवारों का ऐलान

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने का ऐलान किया। शनिवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सपीयूष गोयल और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि पार्टी ने 370 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधी नगर से चुनाव लड़ेंगे। 

उत्तर प्रदेश से 51 प्रत्याशी घोषित
उत्तर प्रदेश से 51 प्रत्याशी, मध्य प्रदेश से 24 प्रत्याशी, गुजरात से 15 प्रत्याशी, राजस्थान से 15 प्रत्याशी, केरल से 12 प्रत्याशी, तेलंगाना से 9 प्रत्याशी, पश्चिम बंगाल से 20 प्रत्याशी, असम से 11 प्रत्याशी, झारखंड से 11 प्रत्याशी, दिल्ली से 5 प्रत्याशी, और जम्मू-कश्मीर से 2 प्रत्याशी हैं।

गुजरात के प्रत्याशियों का नाम
गुजरात के अहमदाबाद पश्चिम से दिनेश मकवाना, राजकोट से पुरुषोत्तम रुपला, आणंड से रितेश पटेल, खोड़ा से देवी सिंह चव्हाण, गांधीनगर से अमित शाह और भरुच से मनसुख भाई कसावा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। 

सर्बांनंद सोनोवाल को डिब्रूगढ़ से मिला टिकट
अंडमान और निकोबार से विष्णु पराडे, अरुणाचल प्रदेश (पश्चिम) से किरण रिजिजू, और अरुणाचल प्रदेश (पूर्व) से तापिर गाओ, सिलचर से परिमल शुक्ल बैद्य, तेजपुर से रंजीत दत्ता, नवगांव से सुरेश बोरा, करियाबोर से कामाख्या प्रसाद, और जोरहाट से तपन गोगोई, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत, और दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को कैंडिडेट बनाया गया है। 

खजुराहो से वीडी शर्मा को मिला टिकट
मुरैना से शिव मंगल सिंह तोमर, भिंड से संध्या राय, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा, गुना से ज्योतिरादित्य, सागर से लता वानखेडे, दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से वीडी शर्मा, सतना से गणेश सिंह, सीधी से राजेश मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह, जबलपुर से आशीष सिंह, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा, होशंगाबाद से दर्शन चौधरी, देवास से महेंद्र सोलंकी, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनिता चौहान, खरगौन से गजेंद्र पटेल, और खंडवा से न्यारेश्वर पालिट को उम्मीदवार बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम
रायगढ़ से राधेश्याम राठिया, सरगुजा से चिंतामणी महराज, जांजगीर-चांपा से कमलेश जांगड़े, कोरबा से सरोज पांडेय, बिलासपुर से तोखन साहू, राजनांदगांव से संतोष पांडेय, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद से रुप कुमारी चौधरी, बस्तर से महेश कश्यप, और कांकेर से भोजराज नाग को उम्मीदवार बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट्स की लिस्ट
यूपी में कैराना से रामपुर धनश्याम, संभल से अमरोहा कमर सिंह, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से सत्यपाल बघेल, एटा से राजबीर सिंह राजू भैया, शाहजहांपुर से अरुण कुमार सागर, खीरी से अजय मिश्रा, सीतापुर से राजेश वर्मा, हरदोई से जय प्रकाश रावत, मिश्रिख से अशोक कुमार रावत, उन्नाव से साक्षा महाराज, अमेठी से स्मृति ईरानी, फरुखाबाद से मुकेश राजपूत, इटावा से रामशंकर कठेरिया, जालौन से भानुप्रताप सिंह, झांसी से अनुराग शर्मा, बांदा से आरके सिंह पटेल, अकबरपुर से निरंजना ज्योति, फैजाबाद से लल्लू सिंह, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया, बस्ती से हरीश द्विवेदी, महाराजगंज से पंकज चौधरी, लालगंज से नीलम सोनकर, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव, सलीमपुर से रवींद्र कुशवाहा, और जौनपुर से कृपा शंकर सिंह चुनाव में उतारने का फैसला किया गया है। 

तेलंगाना से कौन बनें प्रत्याशी
सिकंदराबाद से जी किशन रेड्डी, हैदराबाद से डॉ. के माधवी लता, करीमनगर से बंदी संजय, निजामाबाद से अरविंद धरमपुरी, झिराबाद से बी.बी. पाटिल, भोंगीर से बी. नरसैया गौड़, और मालकाजगीरी से एतला राजेंद्र चुनावी मैदान में उतरेंगे। ये प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में जनसमर्थन प्राप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे और चुनावी प्रक्रिया को रोमांचपूर्ण बना देंगे।

दिल्ली से मिनाक्षी लेखी का कटा टिकट
बीजेपी ने दिल्ली से दो सिटिंग एमपी का टिकट काट दिया है। मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी और नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी का नाम पहली लिस्ट में नहीं है। मीनाक्षी लेखी की जगह पर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया गया है। 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments