पूर्व सरपंच एवं पूर्व विधायक भोजराज नाग को भाजपा ने कांकेर लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया 

पूर्व सरपंच एवं पूर्व विधायक भोजराज नाग को भाजपा ने कांकेर लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया 


बालोद : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर शनिवार को 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है साथ ही साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 6 राज्यों में धुआंधार दौरा आज से प्रारंभ हो गया है जबकि अभी तक चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन पार्टी ने इससे पहले ही 195उम्मीदवारों की सूची जारी कर विपक्षी गठबंधन को खुली चुनौती दी है .बीते विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने यही रणनीति अपनाई थी और बहुत हद तक सफल भी रही चुनाव अप्रैल मई में होने की संभावना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से वाराणसी से, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे 
29 फरवरी को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए प्रेषित प्रत्याशियों का नाम पर मंथन हुआ फिर छत्तीसगढ़ में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद नाम पर चर्चा हुई और आम राय से 11 नाम तय किए गए इन 11 सीटों में 6 सीट अनारक्षित एक सीट अनुसूचित जाति और चार सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जिसे जिसे देखते हुए भाजपा ने उम्मीदवारों का चयन किया भाजपा ने 11 में से तीन सीटों पर महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है  श्रीमती कमलेश जांगड़े जांजगीर चांपा से सुश्री सरोज पांडे कोरबा से और रूप कुमारी चौधरी महासमुंद से चुनावी महासमर में अपनी किस्मत पर जोरआजमाइश करेंगे.

 इसी क्रम में आज शाम को जैसे ही कहां के लोकसभा के लिए पूर्व विधायक भोजराज नाग का नाम जारी हुआ डौण्डी लोहारा भाजपा के तमाम सदस्य खुशी से झूम उठे  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांकेर लोकसभा क्षेत्र से अंतागढ़ के पूर्व विधायक,बहुत ही सामान्य व सरल व्यक्तित्व के धनी,आदिवासी संस्कृति के संरक्षक श्री भोजराज नाग का छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र अंतागढ़ परगना में आपका जन्म हुआ अंतागढ़ के आप मूल निवासी हैं आपकी माता श्रीमती नूतन बाई नाग पूर्व में भाजपा अंतागढ़ मंडल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रही आपकी प्रारंभिक शिक्षा एवं उच्चतर शिक्षा अंतागढ़ तहसील में ही संपन्न हुई  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से शिक्षित होकर स्वयं सेवक बने सन 1992 से 1997 तक आप सरपंच के रूप में कार्य किए सन 2000 से 2005 तक आप जनपद अध्यक्ष रहे सन 2009 से 2014 तक आप जिला पंचायत सदस्य के रूप में सामाजिक कार्य किए सन 2014 से 2018 तक अंतागढ़ विधानसभा के विधायक चुने गए  बस्तर क्षेत्र में आप देवी देवताओं के पुजारी के रूप  में प्रसिद्ध हैं .

 लोकसभा चुनाव 2024 कांकेर  के लिए  प्रत्याशी भोजराज नाग जी का नाम घोषित होने पर डौडी लोहारा नगर के भाजपाइयों ने मुख्य चौराहे पर एक दूसरे को बधाई देते हुए जमकर फोड़े पटाखे और मिठाइयां भी  बाटे इस अवसर पर प्रमुख  रूप से उपस्थित जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, मंडल अध्यक्ष रूपेश सिंन्हा, संदीप लोढ़ा, महामंत्री दारा सिंह भौसार्य, युवा भाजपा नेता नरेंद्र जैन, बलराम गुप्ता, राजू भंसाली, सुरेश देवांगन, महेंद्र जायसवाल, प्रेम भंसाली, देवव्रत देवांगन, भगवानी निषाद, बलदाऊ सैन मदन ठाकुर, मंटू यादव, उदय राम निर्मलकर, हरी लाल यादव, और युवा भाजपा नेता धर्मेंद्र निषाद के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments