परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : तेंदुपत्ता शाखकर्तन के संबंध में लघु वनोपज सहकारी समिति हीराबतर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं समिति के संग्रहण लक्ष्य 1500 मानक बोरा का बताया गया है, इस समिति के अंदर सात गांव आते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शाखकर्तन के संबंध में कार्यशाला का आयोजन था, जहां शाखकर्तन के तरीके एवं गुणवत्ता के संबंध विस्तृत जानकारी साझा करते हुए अतिथियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा जागरूक किया गया।
इस मौके पर लघु वनोपज सहकारी समिति जिला अध्यक्ष कल्याण सिंग कपिल, जिला युनियन संचालक सदस्य तिहार टेकाम, दयाराम नागेश सहकारिता प्रतिनिधि,डगेश्वर ओंटी जिला युनियन सहकारिता प्रतिनिधि लघु वनोपज सहकारी समिति अध्यक्ष घनश्याम सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष देशो बाई,पोषक अधिकारी कृष्ण कुमार साहू, जिला युनियन सदस्य गौकरण नेताम, समिति प्रबंधक प्रेम सिंग ठाकुर, ग्राम पंचायत भरुवामुड़ा सरपंच प्रताप सिंह नेताम, पूर्व सरपंच भीखम सिंह के साथ सभी समिति सदस्य एवं फड़मुंशियों के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Comments