रायपुर : छत्तीसगढ़ में मोदी की एक और गारंटी जल्द पूरी होने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की राशि 7 मार्च मिलेगी। बता दें कि महतारी वंदन योजना की पात्र 70 लाख महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथों से योजना की पहली किस्त जारी करेंगे।
फिलहाल पीएम मोदी का अभी कोई कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन यह तय है कि पीएम मोदी अगर छत्तीसगढ़ नहीं आ पाएंगे तो ऑनलाइन यानी वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि पहले यह राशि 8 मार्च महिला दिवस के दिन मिलनी थी। लेकिन अब यह राशि 7 मार्च को 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलेगी। राज्य सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए देगी।
Comments