परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : विकास खंड छुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूवाड़ के शुक्लापारा में ग्रामवासियों के द्वारा भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जहां आज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव शुक्लापारा पहुंचे। जहां ग्रामीण एवं आयोजक समिति के द्वारा उनका भव्य बाजे गाजे का स्वागत किये। तत्पश्चात ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों से विधायक को रूबरू कराए जिस पर विधायक ने सभी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग के कुछ अधिकारी कर्मचारियों को फटकार भी लगाया।
इस अवसर पर विधायक जनक ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के महामंत्री सैय्यद चिराग अली, रूवाड़ सरपंच हुमन बाई नागेश, उपसरपंच विक्की ठाकुर,ग्राम पटेल कृष्ण कुमार ठाकुर, ईश्वर नेताम,भुवेन्द्र मरकाम,दशरथ नेताम,चैतन नागेश,उदेराम नेताम, कार्तिक सोरी, महेश सोरी,शिव सोरी,विजय कृष्ण नागेश,माधो यादव, भीखम सोरी के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments