युट्युबर एवं छत्तीसगढ़ फिल्म कलाकार अमलेश नागेश का शुटिंग रसेला क्षेत्र में

युट्युबर एवं छत्तीसगढ़ फिल्म कलाकार अमलेश नागेश का शुटिंग रसेला क्षेत्र में

परमेश्वर राजपूत गरियाबंद / छुरा  :- युट्युबर के कामेडी एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म के प्रसिद्ध कलाकार अमलेश नागेश का इन दिनों शुटिंग मलेवांचल के रसेला क्षेत्र में चल रहा है। बतादें कि अमलेश नागेश ग्रामीण क्षेत्र के एक छोटे से गांव कामराज के निवासी हैं। पर उनके लगन और जज्बे ने उसे एक छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार के शिखर पर पहुंचाया। उन्होंने सबसे पहले टिक टाक कामेडी विडियो बनाया जो शोसल मिडिया में लोगों ने काफी सराहा, तत्पश्चात वे युट्युब पर छत्तीसगढ़ी भाषा में कई कामेडी विडियो बनाया जिन्हें लाखों दर्शकों ने पसंद की। उनके प्रशंसकों की संख्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म के डायरेक्टरों ने अमलेश नागेश को लेकर छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाई जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
इन दिनों अमलेश नागेश अपने फिल्म हंडा को लेकर मलेवांचल क्षेत्र रसेला एवं आस पास के गांवों में शुटिंग कर रहे हैं।

जब मिडिया के द्वारा उनसे सवाल किया गया कि आप इसी क्षेत्र में पले बढ़े हैं और आपका बचपन यहीं बिता है और आज इसी गांव में शुटिंग कर रहे हैं। आप कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरा बचपन इस क्षेत्र में बीता है और आज मेरा शुटिंग यहां चल रहा है और मुझे देखने और मिलने हजारों लोग यहां पहुंचे हैं मुझे काफी खुशी हुई है। वहीं शुटिंग के लिए कुछ भी सामान का जरूरत होता है तो ग्रामीण मुझे तुरंत उपलब्ध करा देते हैं और रोज मेरे साथी सैकड़ों की संख्या में सेल्फी लेने पहुंचते हैं मुझे काफी खुशी होती है। 
वहीं मैं इस क्षेत्र के अपने भाई,बहन, माता पिता, दोस्तों से यही प्रार्थना करता हूं कि मुझे इसी तरह सबका प्यार और दुलार मिलता रहे यही मेरे जीवन की असली खुशी है और मुझे यहां शुटिंग के दौरान क्षेत्र के सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments