गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : शुक्रवार 8 मार्च महाशिवरात्रि पर्व खास होने के चलते अंचल के शिव मंदिरों में जलाभिषेक एवं दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ तड़के भोर दिखाई दिया।शिवालयो में ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव की गूंज दिनभर गूंजते रहा।तहसील लवन के डोंगरीडीह स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर एवं नायक परिवार स्वर्गीय नाथू नायक द्वारा 1968 में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर में नायक परिवार के सदस्यों सहित गॉव वालों की भीड़ दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ा रहा।मन्दिर में भव्य प्रसादी एवं भंडारा का आयोजन रहा ।शिवलिंग में भक्तों ने बेलपत्र, दूध दही शहद सहित गंगाजल से जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना किये।
डोंगरीडीह महानदी किनारे स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर के प्रमुख पुजारी लक्ष्मी नारायण पाटले एवं नायक परिवार द्वारा1968 में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर के ट्रस्टी सुखसिंग नायक ने दर्शन करने पहुंचे पत्रकार गोलू कैवर्त को चर्चा में बताया कि सुबह से भक्तों की लंबी भीड़ महाकाल के दर्शन के लिए लगा रहा।खीर पूड़ी का प्रसाद यंहा आने वाले भक्तों को वितरण करने का बात भी कहा,आगे चर्चा में यह बात भी कहा कि सावन महीने के अलावा महाशिवरात्रि पर खास होने के चलते भक्तों की भीड़ दुगुना रहता है।महिलाओं की संख्या दर्शन के सुबह से ही उमड़ी रही।
Comments