गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में रेत तस्करों के हौसले सातवें आसमान पर, रेत तस्करी में लगे लोग मनमानी पूर्वक बिना स्वीकृति के अवैध खनन एवं परिवहन कराने में लगे हुए हैं वहीं अवैध खनन के चलते रोजाना प्रशासन को राजश्व नुकसान हो रहा है लेकिन खनिज विभाग एव तहसील विभाग के आंखों में धूल झोंककर गॉव के कुछ लोग अवैध खनन कर दंबगई करते हुए नजर आ रहे हैं जिससे प्रशासन इनके दबंगई के सामने बौने नजर आ रहे हैं गौरतलब हो कि रेत की अवैध खनन एवं परिवहन से गॉव की तिल्दा डोंगरीडीह पक्की सड़क की हालत बद्दतर हो रहा है इतना ही नहीं नदी किनारे एक पुराना रेत तस्कर बसा हुआ है जिसके कारण रेत का अवैध खनन एवं परिवहन काफी लंबे समय से होने की जानकारी प्राप्त हो रहा है।इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन असीमित अवस्था मे दिखाई देने चालू हो जाएगा, जिसका खामियाजा प्रशासन एवं आम जनता को उठाना पड़ेगा।
तिल्दा डोंगरीडीह पक्की सड़क की क्षमता ओवर लोडिंग गाड़ियों के विपरीत है ऐसे में लगातार इस मार्ग पर रेत से भरी गाड़ियों के चलने से सड़क से डामर उखड़ कर पहले से बद्दतर स्थिति में आने से इंकार नहीं किया जा सकता रेत तस्करी में लगे गांव के कुछ स्वार्थी लोग इतने अंधाधुंध में लीन हो गए हैं कि उन्हें प्रशासन की कार्रवाई वाली डंडे का भय भी नहीं है, इस कारोबार को गॉव के सरपंच सहित कुछेक जनप्रतिनिधियों द्वारा बढ़ावा दिये जाने की बात सामने आ रही है।गॉव के कुछ जागरूक लोगों ने मीडिया को नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गॉव में दो तीन व्यक्ति है जो रोजाना रेत की अवैध खनन एवं परिवहन करते हुए राजश्व विभाग एवं खनिज विभाग को ठेंगा दिखाकर अवैध कारोबार को बढ़ावा देते आ रहे हैं ,आगे ग्रामीणों ने बताया कि ये अवैध कारोबार में लिप्त लोग तड़के भोर में खनन का सिलसिला शुरू करते हुए लवन आसपास के गॉवो में रेत की सप्लाई कर कई गुना दाम बेचते आ रहे हैं इनके कारनामे यही नहीं थमता है कुछ लोग घरेलू उपयोग के नाम पर कई ट्रैक्टर रेत की डंपिंग कर बाहर से ट्रैक्टर लोडिंग के लिए बुलाते रहे हैं।ग्रामीणों ने नवपदस्थ कलेक्टर के एल चौहान एवं राजश्व मंत्री टंक राम से फरियाद करते हुए मांग किये हैं कि रेत कीअवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाकर कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग भी किये गए हैं।भूपेंद्र कुमार भक्त खनिज निरीक्षक बलौदाबाजार ने बताया कि तिल्दा के रेत तस्करी में लगे लोगों पर हमारी नजर बनी है, कार्रवाई का डंडा बहुत जल्द दिखेगा।
Comments