छत्तीसगढ़ निषाद समाज की महिलाओं ने मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस ,महिलाओं में रही खासा उत्साह

छत्तीसगढ़ निषाद समाज की महिलाओं ने मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस ,महिलाओं में रही खासा उत्साह

 

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर जिला संगठन एवम महानगर महिला समिति निषाद समाज की महिलाओं के द्वारा महिलाओं के आत्मविश्वास बढ़ाने एवम जागरूकता लाने के लिए दिनांक 9मार्च शनिवार को दोपहर 2 बजे, रायपुरा महादेवघाट निषाद भवन में ब्यूटी पार्लर वर्कशॉप का आयोजन रखा रखा गया।जिसमे सभी निषाद समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, निषाद समाज की सौम्या निषाद और  वंदना निषाद जो की ब्यूटी एक्सपर्ट के रूप में आकर 2 घंटे का पूरा विस्तार से जानकारी दिया, की किस तरह अपने स्किन का ध्यान रखते हुए दुल्हन मेकअप किया जाता है, और बहुत सारी विशेष जानकारी उनसे प्राप्त हुआ।  

कार्यक्रम का आयोजन रायपुर जिला संगठन एवम रायपुर महानगर महिला सक्रीय कार्यकारिणी सदस्य  मीना निषाद ने सभी निषाद समाज की महिलाओं के साथ मिलकर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य निषाद समझा की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और समाज के विकास की ओर एक पहल करने का है। श्रीमती निषाद ने पत्रकार गोलू कैवर्त को बताया कि इस तरह के आयोजन होने से निश्चित ही सामाजिक महिलाओं में महिला शसक्तीकरण के प्रति जागरूकता का संचार देखने को मिलेगा, समय समय पर इस तरह का आयोजन समाज के तरफ से देखने को मिलते रहेगा।छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर जिला अध्यक्ष एवम सभी पदाधिकारियों को महिला दिवस का केक खिलाकर और आशिर्वाद लिया गया। निषाद समाज की महिलाओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।इस खास अवसर पर ब्यूटी एक्सपर्ट ने दिया एक एक करके पूरी जानकारी,जिसको महिलाओं ने ध्यान से देखा और सीखा निषाद समाज की महिलाओं में महिला दिवस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम में  मीना निषाद,  सुनीता निषाद पारागांव,  सुनीता निषाद मंदिर हसौद,  निशा निषाद, वंदना निषाद, ओमिन निषाद, गायत्री नाविक, प्रभा निषाद, सोमी निषाद खुशबू निषाद, सौम्या निषाद, पूजा, हेमा, पुष्पा, युक्ति निषाद की उपस्थिति रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments