महतारी वन्दन सम्मेलन में प्रचार सामग्री का वितरण

महतारी वन्दन सम्मेलन में प्रचार सामग्री का वितरण

रायपुर 10 मार्च 2024 : राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज प्रदेश सरकार की फ़्लैगशिप योजना महतारी वन्दन योजना के राशि  अन्तरण सम्मेलन के अवसर पर  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी  योजनाओं एवं कार्यक्रमो पर आधारित जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित  सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया । इनमें मोदी की गारन्टी पॉकेट बुक, विष्णु देव के त्वरित निर्णयों से हो रहा है सुशासन का सूर्योदय, मातृत्व जतन  महतारियो का वन्दन, रामो विग्रहवान धर्मह, सचित्र केलेण्डर  सुशासन के दो माह पुस्तक  सहित   मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन के नए अंक का वितरण किया गया है।

प्रचार सामग्री प्राप्त करने के लिए माताओं और  बहनो का विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा ।  बड़ी तादात में आये  जनसमुदाय ने पुस्तको  का अवलोकन करने के पश्चात  कहा कि  विष्णु देव सरकार ने अल्प समय मे ही जनहित कारी फैसले लेकर उनका क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया है। इससे आम लोगो के जीवन मे बदलाव आ रहा है। राज्य सरकार ने शपथ के दूसरे दिन ही प्रदेश के 18 लाख गरीबो के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये है। अटल जी के जन्मदिवस सुशासन दिवस के मौके पर  प्रदेश के किसानों को धान उपार्जन के 2 साल के अन्तर की राशि किसानों के खाते में अंतरित की है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments