होली रंगों से भरा फेस्टिवल है और इस दिन जैसी मस्ती दूसरे किसी त्यौहार में नज़र नहीं आती है। चारों ओर रंगों से सराबोर वातावरण, अपनों का साथ और जमकर एक दूसरे को रंग लगाने का सिलसिला। कुछ घंटों तक चलने वाला ये सिलसिला लगता है कि कभी खत्म ही न हो, लेकिन जब होली खत्म हो जाती है और चेहरे और शरीर से रंग छुड़ाने की शुरुआत होती है तो मुश्किल बढ़ने लगती है। उसके बाद मन में आता है कि होली खेली ही क्यों? आप भी ऐसा सोचते हैं तो चिंता न करें, कुछ घरेलू तरीकों से मिनटों में चेहरे का रंग साफ किया जा सकता है।
होली खेलने से बहुत से लोग सिर्फ इस वजह से परहेज करते हैं क्योंकि बाद में चेहरे और हाथ-पैरों में लगे रंग को साफ करना बेहद मुश्किल होता है। हालांकि इस परेशानी को कुछ घरेलू तरीकों की मदद से मिनटों में दूर किया जा सकता है।
होली का रंग साफ करने के तरीके
पपीता पेस्ट - पपीता सिर्फ सेहत बनाने का काम ही नहीं करता, बल्कि इसका पेस्ट स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। खासकर होली का रंग छुड़ाने में पपीता पेस्ट दमदार है। पपीते के गूदे और शहद मिलाकर बना पेस्ट चेहरे और स्किन पर लगाने से धीरे-धीरे चेहरे पर लगा रंग साफ होने लगेगा। ये पेस्ट स्किन को नरिश भी करेगा और त्वचा मुलायम बनेगी।
गेहूं आटा - आप ये पढ़कर चौंक सकते हैं, लेकिन गेहूं का आटा भी चेहरे का रंग उतारने में मदद कर सकता है। एक चम्मच गेहूं के आटे में 5-7 बूंद नींबू रस की डालकर पेस्ट बाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे कुछ वक्त में ही चेहरा क्लीन हो जाएगा।
दही - दही हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। दही को डायरेक्ट फेस पर अप्लाई करने के बाद इसे हल्थ हाथों से रगड़े। धीरे-धीरे चेहरे का रंग उतरने में मदद मिलेगी। दही चेहरे पर लगाने से रंग की वजह से होने वाले डैमेज से भी राहत मिलेगी और चेहरा सॉफ्ट और शाइनी हो जाएगा।
नींबू - नींबू लगाने से भी चेहरे के रंग को साफ किया जा सकता है। एक नींबू लेकर उसे दो टुकड़े कर लें। एक टुकड़े को चेहरे पर लगाकर उससे स्किन को रगड़ें। नींबू में मौजूद एसिडिक प्रॉपर्टीज रंग हटाने के साथ ही स्किन के डैमेज को भी कम करेगी।
मुल्तानी मिट्टी - स्किन केयर के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदेमंद होती है। यही वजह है कि इसका इस्तेमाल फेस पैक की तरह होता है। चेहरे का रंग हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को 10-15 मिनट लगाकर छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। धीरे-धीरे रंग साफ हो जाएगा और स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा।
Comments