पत्रकार स्व. उमेश राजपूत का प्रतिमा का हुआ अनावरण

पत्रकार स्व. उमेश राजपूत का प्रतिमा का हुआ अनावरण

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/छुरा : पत्रकार स्व. उमेश राजपूत का प्रतिमा का अनावरण उनके गृह ग्राम हीराबतर में हुआ। जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव एवं अध्यक्षता विहिप जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार अशोक दिक्षित, पत्रकार कुलेश्वर सिन्हा,कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री सैय्यद चिराग अली, छुरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा , ग्राम पंचायत रसेला सरपंच बिगेन्द्र ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि दयालु राम कुंजाम, उपस्थित हुए। जिनका सभी ग्रामवासियों ने आत्मीय स्वागत किये। वहीं स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधियों एवं जिले भर से पहुंचे सभी पत्रकारों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में पुजा अर्चना कर प्रतिमा का अनावरण दुर्गा चौक मंदिर के पास किया गया। 

 तत्पश्चात सभी जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों व ग्राम के प्रमुखों ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि जिवित अवस्था में इस ग्राम व क्षेत्र की समस्याओं एवं दबे कुचले लोगों की आवाज को उठाने में उमेश राजपूत की एक अहम भूमिका रही। लेकिन अज्ञात अपराधियों के द्वारा दिन दहाड़े उनके निवास स्थान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई और प्रशासन, राज्य और केन्द्र की जांच एजेंसियों और सरकार एवं न्यायपालिका अब तक उसके हत्यारों को सजा दिलाने और परिजनों को न्याय दिलाने में असफल रही,जो सभी के लिए एक गंभीर और सोचनीय विषय है।
वहीं एक तरफ सभी लोगों ने उनके परिजनों की भी तारीफ करते हुए कहा कि आज लगातार उनके परिजन पिछले बारह वर्षों से प्रशासन, सरकार और न्यायपालिका से उम्मीद लगाए हुए हैं और आज भी न्यायालय के फैसले के आस में हैं कि अपराधी कब सलाखों तक पहुंचेंगे और हमें कब न्याय मिल पायेगा।

इस कार्यक्रम के अवसर पर गरियाबंद क्षेत्र से पत्रकार चंद्रहास निषाद, मनोज कुमार गोस्वामी, सत्यनारायण विश्वकर्मा, राकेश देवांगन, मोतीराम पटेल, एवं छुरा क्षेत्र से उज्जवल जैन, मनोज सिंग ठाकुर, प्रकाश यादव,विकास ध्रुव,यामिनी चंद्राकर,अनीश सोलंकी,मेषनंदन पाण्डेय, इमरान मेमन, रेवेन्द्र दिक्षित, नागेश तिवारी, हेमंत तिवारी,परस सिन्हा, परमेश्वर यादव, धर्मेंद्र यादव,किशन सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा, योगेश्वर जांगड़े के साथ इफको टोकियो ग्रामीण समन्वित विकास परियोजना के अधिकारी तनवीर ख़ान, हरीश यादव लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक प्रेम सिंह ठाकुर व दिनेश सिन्हा के साथ ग्राम प्रमुख बेद राम ठाकुर,टकेश नेताम, नकुल यादव, ईश्वर नेताम,टिकेचंद, नरसिंह, कामता प्रसाद, भास्कर शर्मा, कोटवार तुलसी राम,सुरेश कुमार,बिसवा नेताम के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments