गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : लवन तहसील के गांव भालुकोना निवासी प्रार्थी उत्तम कुमार साहू पिता बुटू राम साहू उम्र 47 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोबाईल न० 9564049972 का धारक द्वारा दिनांक 27.09.23 के शाम 6.45 बजे फोन कर फोन पे पर बोनस आया है कहकर लिक भेजकर ' क्लिक करने बोलने पर प्रार्थी के लड़के के द्वारा क्लिक करने पर इसके खाते से धोखाधड़ी कर कुल 160292 रूपये आहरण दिया गया है की रिपोर्ट पर अपराध क0 279/23 धारा 420 भादवि 66 घ आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है मामले में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग के नेतृत्व में थाना लवन से दिनांक 03.0324 को सउनि संजीव सिंह राजपूत, प्र० आर० भारत भूषण पठारी, आर० बहुर सिंह केवर्त्य की पुलिस टीम को रानीगंज पश्चिम बंगाल भेजकर सायबर सेल बलौदाबाजार की मदद से लगातार पतासाजी करते हुए आरोपीगण विकास मांझी एवं मो० शाकिब अंसारी को पकड़कर हिरासत में लेकर पुछताछ कर घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाईल को बरामद किया गया एवं दोनो आरोपीगण का ट्रांजिट रिमाड प्राप्त कर थाना लाया गया एवं आज दिनाक 10.03.24 को न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी का नाम- 01. विकास माझी उर्फ भोकू पिता संजय मांझी उम्र 22 साल साकिन महावीर कोलवारी, डागलपाडा थाना रानीगंज जिला पश्चिम वर्धमान, पश्चिम बंगाल I
02.मोहम्मद शाकिब अंसारी पिता मोहम्मद हनीफ अंसारी उम्र 25 साल साकिन वार्ड क० 88 डॉ० एम० एन० घोष रोड हुसैन नगर रानीगंज थाना रानीगंज पश्चिम बंगाल
Comments