सक्ति : चलित थाना के माध्यम से लोगो को जुड़ने सहित उनकी समस्याओं को सुनने के निर्देश दिए आज दिनांक 10/03/2024 के शाम 8 बजे पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा औचक निरीक्षण पर पहुँची थाना जैजैपुर , सभी स्टॉफ से की मुलाकात उनकी समस्या सुनी व उनके कामो के बारे में जाना , प्राथमिकता के तौर पर पूरे थाना परिसर व थाना की साफसफाई देखी , मुंसी का कार्य, cctns कार्य, वायरलेस व समंस वारंट कार्य का निरीक्षण कर कार्य मे और गुणवत्ता व तेजी आने सम्बन्धित अधिकारीयो को समझाइस दी , थाना प्रभारी व विवेचकों से थाना के समस्त दस्तावेजो , रोजनामचा, मिनट बुक, वी एस एन बी , एमएलसी रजिस्टर, गुंडा बदमास व अन्य आवश्यक रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन कर अच्छे कार्य के थाना प्रभारी व स्टाफ की तारीफ कर उनका मनोबल बढ़ाया, और जहाँ जहाँ कमियां पाई उनके कारणों को जानकर और सुपर विज़न अधिकारी की भूमिका निभाते हुये थाना कार्य व अपराधों के निराकरण न होने में आने परेशानियो को दूर करने संबंधी दिशा निर्देश दिए, ips अंकिता शर्मा ने जहाँ एक ओर चलित थाना लगाकर लोगो के बीच जाने उन्हें कानून, यातयात नियमो, साइबर ठगी व अन्य अपराधों के प्रति जागरूक करने उनकी समस्याओं को सुनने के साथ साथ पूरे थाना क्षेत्र को बिट में बांटकर हर गाँव मे पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया, जहाँ एक ओर थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ को अच्छा कार्य करने पर इनाम से सम्मनित करने की बात कही, वही दूसरी ओर लोगो के साथ पक्षपात ,भेदभाव व अपने कार्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्यवाही कर कड़ी सजा देने की चेतावनी दी और अंत मे थाना प्रभारी व उनके पूरे स्टाफ को अच्छे से कार्य करने को प्रेरित कर उनके साथ फोटो खिंचकर मनोबल बढ़ाया, अपने संरक्षक , मार्गदर्शक व मुखिया को अपने बीच पाकर थाना जैजैपुर पुलिस गौरान्वित रहा.
Comments