परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज राजिम क्षेत्र के ग्राम टेका पहुंचे। जो महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू का गृह ग्राम है जहां उनके निवास पहुंचकर पूर्व सांसद के बड़े पिताजी स्व. रामदीन साहू का स्वर्गवास होने के बाद आज दशगात्र कार्यक्रम था जहां शामिल होकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।
इस अवसर पर क्षेत्र भर से जनप्रतिनिधि एवं समाज के लोगों के साथ गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हो रहे हैं।
Comments