CM साय बोले- करप्शन पर सख्त कार्रवाई होगी:कलेक्टर-SP कॉन्फ्रेंस में कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

CM साय बोले- करप्शन पर सख्त कार्रवाई होगी:कलेक्टर-SP कॉन्फ्रेंस में कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों की बैठक ली. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के तमाम जिलों के कलेक्टर और SP को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों को कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सीएम ने कहा कि किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाएं. इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें. किसी भी जिले से अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए – सीएम साय

सीएम साय ने इस दौरान प्रदेश के विभन्न जिलों में हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस अधीक्षकों को फटकार लगाई और गुंडागर्दी और अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments