परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बहुचर्चित हिन्दी फिल्म "मेरी माँ कर्मा" के कलाकार पिछले दिनों फिल्म प्रमोशन के लिए राजिम महोत्सव पहुँचे थे। जहाँ फिल्म कलाकार हिमांशु यादव एवं उनके साथ रितिका यादव भी मौजुद रहे। जहां राजिम महोत्सव आये लोग कलाकारों को देख कर बहुत खुश हुऐ और सेल्फी लेने लगे। कलाकारों ने मीडिया से बातचीत में बताया की यह फिल्म माँ कर्मा के इतिहास और वर्तमान के समय के बीच जोड़ने का कार्य करती है। “मेरी मां कर्मा” फिल्म का उद्देश्य दर्शकों के सामने माता कर्मा के साहस, दृढ़ संकल्प और करुणा के गुणों को उजागर करना है। यह फिल्म न केवल माता कर्मा के अनुयायियों के लिए, बल्कि उन सभी के लिए एक प्रेरक और भावनात्मक कहानी पेश करने का वादा करती है जो इस अद्भुत लोक देवी के जीवन और विरासत को जानने के इच्छुक हैं।
इस फिल्म में प्रोड्यूसर डी एन साहू, यू के साहू, फिल्म के निर्देशक है मृत्युंजय सिंह, राइटर कौस्टेन साहू, डीओपी आरुषि बागेश्वर इस फिल्म में कलाकार हैं। कुकीज स्वाइन, सुमित्रा साहू , शील वर्मा ओंकार दास मानिकपुरी, सानंद वर्मा, हिमांशु यादव, अलका आमीन, उषा नाडकर्णी, साहेब दास मानिकपुरी, देबास्मिता पांडा एवं अनेकों कलाकारों ने इस फिल्म में अभिनय किया है।
Comments