रायपुर : घर के लोगों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटे लाखों के जेवर और रूपए...

रायपुर : घर के लोगों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटे लाखों के जेवर और रूपए...

रायपुर :  रायपुर में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बना लिया और लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, घर के लोगों को बदमाशों ने बंधक बना लिया था और करीब 15 लाख रुपए के गहने-जेवर और कैश लेकर भाग निकले।

पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात घर में पीड़ित उमा बाई के बेटे-बहू और बच्चे रहते हैं। रात को कुछ लुटेरे नकाब बांधकर घुस गए। लुटेरों ने उन्हें डरा धमका कर बंधक बना लिया और मास्टर चाबी से अलमारी को खोलकर उसमंे से करीब 10 से 15 लाख रुपए के गहने और रुपए लेकर भाग निकले। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस में इसकी शिकायत की।

इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही घर वालों से पूछताछ जारी है।

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments