परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव बलौदा बाजार क्षेत्र के कसडोल अंतर्गत देवरीकला में आयोजित गोंडवाना सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए मंचासीन किये। ग्राम देवरीकला में कुल 27 जोड़े वर वधु का विवाह समाज के प्रयास से संभव हुआ। और वर वधू को विधायक के द्वारा आशिर्वाद प्रदान करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।वहीं इस अवसर पर विधायक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार का सामुहिक विवाह समाज के उन मां बाप के लिए एक वरदान से कम नहीं है जो कि गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के होते हैं और अपने बेटे और बेटी के विवाह के लिए इस मंहगाई के समय में अपनी जीवन भर की कमाई को लगाते हैं और उन्हें कर्ज भी लेना पड़ता है। जिसे इस प्रकार गोंडवाना समाज के द्वारा सामूहिक रूप से समाज में शादी का आयोजन कर उन सैकड़ों मां बाप के लिए एक अनुठा प्रयास किया गया है। जिसके लिए मैं समाज एवं आयोजक कर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
Comments