ग्राम पंचायत सरपंच की निष्क्रियता से गांव तिल्दा में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन  जोरों पर ,खनिज एवं तहसील भी मौन, रेत तस्कर खनन में मस्त

ग्राम पंचायत सरपंच की निष्क्रियता से गांव तिल्दा में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन  जोरों पर ,खनिज एवं तहसील भी मौन, रेत तस्कर खनन में मस्त

 गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा इन दिनों एक खास वजह से पूरे छत्तीसगढ़ में सुर्खियां बटोर रहा है यह सुर्खियां कोई अच्छे एवं जनहित कार्य के लिए नहीं बल्कि रेत की अवैध खनन, परिवहन एवं राजश्व चोरी के लिए है।आपको बताना इसीलिए जरूरी है कि भाजपा की नई सरकार ने सत्ता में आते ही सभी अवैध कारोबार पर लगाम कसने से लेकर डंडा चलाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन सरकार के इस आदेश का कितना पालन हो रहा है इस बात का अंदाजा तिल्दा में रेत की अवैध खनन एवं परिवहन से लगाया जा सकता है, यहाँ रोजाना गॉव के 4-5रेत तस्कर तस्करी में इतना चूर हो गए हैं कि उन्हें नहीं खनिज, नहीं तहसील नहीं भाजपा सरकार से भय है दादागिरी पूर्वक रेत की अवैध खनन करते हुए रोजाना राजश्व नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं।ये रेत तस्कर और कोई नहीं बल्कि वही लोग हैं जिन्हें तहसील विभाग लवन ने तरबूज फ़सल की खेती के लिए लीज पर पट्टा जारी किए गए हैं उन्हीं पट्टे का इस्तेमाल रेत की अवैध खनन परिवहन बेलगाम तरीके से करते आ रहे हैं।रोजाना कभी रात 10बजे तो कभी तड़के सुबह 5बजे तो कभी शाम 4बजे 24 घण्टे के अलग अलग समय खनिज, तहसील सहित प्रशासन के आंखों में धूल झोंकते हुए रेत की अवैध खनन करते आ रहे हैं।

रेत तस्करों ने इन दिनों एक नया तरीका भी अपनाया हुआ है आवास योजना में गॉव के ग्रामीणों को रेत दे रहे हैं कि बात बोलकर कार्रवाई करने गए अधिकारियों को चकमा देने की जानकारी भी सूत्रों से मिली है।जबकि आवास योजना के हितग्राहियों को कितना ट्रैक्टर रेत चाहिए उन्हें पता है गिने चुने लोगों का ही आवास योजना से इन दिनों गॉव में मकान बन रहा है अब आवास के हितग्राहियों को रोजाना ट्रैक्टर से रेत की जरूरत नहीं है फिर भी उनके आड़ में रेत निकालकर बाहर बेच रहे हैं रेत तस्कर । बेलगाम रेत भरी ट्रैक्टरो के दौड़ने से तिल्दा डोंगरीडीह कम भार क्षमता वाली पक्की सड़क बर्बाद हो रहा है जिससे इन रेत तस्करों को कोई मतलब नहीं है।

इतना ही नहीं रोक टोक एवं शिकायत करने करने वाले भोले भाले ग्रामीणों को मारने पीटने तक की धमकी चमकी भी दिये जाने की खबर सामने आ रहा है।जिससे ग्रामीण जनों के द्वारा खुलकर विरोध करने से कतराते हैं।ग्रामीणों ने इन रेत तस्करों के पट्टे निरस्त कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग भी जिला कलेक्टर एवं राज्य सरकार से किये गए हैं।जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ने सोमवार 18 मार्च को पत्रकारों को चर्चा में बताया कि तिल्दा के रेत तस्करों पर खनिज नियम के तहत कार्रवाई के अलावा कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया अपनाने की बात कहा गया है।साथ ही यह भी कहा कि पट्टे को निरस्त करने की कार्रवाई के लिए कलेक्टर के जानकारी में लाने की बात कहा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments