आपका कान बना सकता है धनवान, ऐसी बनावट वालों के घर होगी छप्परफाड़ पैसों की बरसात

आपका कान बना सकता है धनवान, ऐसी बनावट वालों के घर होगी छप्परफाड़ पैसों की बरसात

सामुद्रिक शास्त्र में आज हम बताएंगे आपके कानों के बारे में। मानव शरीर में पांच ज्ञानेन्द्रियां होती हैं, जिनमें से एक कान भी है। सामुद्रिका शास्त्र के अनुसार शरीर के बाकी हिस्सों की तरह कान के जरिए भी व्यक्ति के स्वभाव से जुड़ी बहुत-सी बातों के बारे में पता लगाया जा सकता है। सभी लोगों के कान की आकृति एक समान नहीं होती है। किसी व्यक्ति के कान छोटे होते हैं, तो किसी के बहुत बड़े, किसी के कान गोल आकृति में होते हैं तो किसी के चौड़े होते हैं। इसी कड़ी में आज हम सबसे पहले बात करेंगे चौड़े कान वाले लोगों के बारे में सामुद्रिका शास्त्र में चौड़े कान वाले लोग कैसे होते हैं और इन लोगों का भाग्य कैसा होता है।

इस तरह भाग्य देता है साथ

कई लोगों के कान लंबाई की अपेक्षा चौड़ाई में अधिक फैले होते हैं। सामुद्रिका शास्त्र के अनुसार ऐसे कान वाले लोगों का भाग्य बड़ा ही अच्छा होता है। इन्हें हर तरह की सुख-सुविधाएं, धन-संपत्ति, नाम, शोहरत सब कुछ बड़ी आसानी से मिल जाता है। इन लोगों के घर की तिजोरियों में कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है। अतः ऐसे लोगों के घर में कभी भी कंगाली नहीं पनपती है। ज्यादातर ऐसे जातक धन के मामले में भाग्यशाली होते हैं। भले ही इनके जीवन में देर-सवेर धन आए परंतु धन का आगमन इनके जीवन में निश्चित होता है।

इन लोगों के हाथ से नहीं निकलता एक भी मौका

ज्यादातर चौड़े कान वाले लोग अवसरवादी होते हैं। किसी भी मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देते हैं। साथ ही किसी काम को करने से पहले अपना नफा-नुकसान भी अच्छे से देखते हैं। ये लोग किसी भी काम को करने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार करने के बाद ही अपना कदन आगे बढ़ाते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments