गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : नगर पंचायत कसडोल स्थित सुप्रसिद्ध आदया अस्पताल कसडोल में अस्पताल के स्थापना के3वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रहा जंहा आसपास जिलों सहित नगर वासियों ने पहुँचकर अपनी स्वास्थ्य जाँच कराकर शिविर में का लाभ उठाते हुए नजर आए।इस अवसर पर अस्पताल के संचालक डॉ आर एस जोशी, सर्जन विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र दिव्याकार, महिला चिकित्सक डॉ नीता दिव्याकार ,रूपेश जोशी सहित हड्डी रोग,नाक कान गला, कैंसर रोग, सहित विभिन्न रोगों के उपचार के चिकित्सकों के बीच शिविर सम्पन्न हुआ।
Comments