गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्राम जुड़ा मे 16 फरवरी को टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमे 32 टिमो ने भाग लेकर अपने खेल का प्रतिभा दिखाते हुए दर्शकों को रोमांचित किये। प्रतिभागियों में गोड़ा और जुड़ा के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया ।जिसमे गोड़ा की जीत दर्ज कर ट्रॉफी एवं प्रथम पुरस्कार अपने नाम कर आयोजनकर्ताओं को प्रभावित किये। साथ ही उप विजेता जुड़ा एवं तृतीय पुरस्कार सुढ़ेला की टीम रहा। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 20001 रु. नवीन मिश्रा जिला पंचायत सभापति बलौदाबाजार , द्वितीय पुरस्कार 15001 रु. पवन साहू वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा बलौदाबाजार व तृतीय पुरस्कार 10001 रु. धनीराम धीवर विधायक प्रत्याशी कसडोल विधानसभा द्वारा इसके अलावा मैन ऑफ द सिरीज 1501रु. भी प्रतिभा वान को प्रदान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किये गए। इस अवसर पर क्रिकेट खिलाड़ियों के पवन साहू वरिष्ठ भाजपा नेता सहित सुनील कुमार टोंडरे भी मौजूद रहा।
Comments